दिलजीत के लिए क्रिप्टिक पोस्ट, खुद पर ही पड़ा भारी? गुरु रंधावा का अकाउंट बंद

27 जून 2025

फोटो सोर्स: @gururandhawa

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी.

गुरु रंधावा का अकाउंट डिलीट

गुरु रंधावा ने लिखा था, 'लाखों लोग विदेशी हो गए, लेकिन वो अपने देश से गद्दारी करते नहीं. जिस देश का खाते हैं, वो अपने देश से कुछ बुरा मांगते नहीं.'

'अगर आपकी नागरिकता अब इंडियन नहीं है लेकिन आप इंडिया में ही पैदा हुए हैं तो ये याद रखिए. इस देश ने कई बेहतरीन आर्टिस्ट बनाए हैं और हम सभी उनपर बहुत गर्व करते हैं.'

'आप भी प्लीज जहां पैदा हुए हैं उसपर गर्व करें. सिर्फ एक सलाह, बस अब कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू मत करना और ना ही भारतीयों को गुमराह करना. पीआर एक आर्टिस्ट से बड़ा हो गया है.'

हालांकि यूजर्स ने गुरु रंधावा को उनकी पोस्ट के लिए लताड़ने में जरा वक्त नहीं लगाया. सिंगर पर इल्जाम लगा कि वो इस पूरे मामले से पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में गुरु ने अपना X अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया.

दिलजीत दोसांझ की बात करें तो उनकी नई फिल्म 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं. इसी के चलते दिलजीत और उनकी फिल्म ने विवादों ने जगह बनाई है.

दिलजीत दोसांझ की 'सरदारजी 3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद देशभर की जनता ने उन्हें बातें सुनाईं. साथ ही FWICE ने उनपर बैन की मांग की है.