30 July 2025
Photo: Instagram Screengrab
टीवी के 'राम-सीता' की जोड़ी जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली है. शो कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है. 2 अगस्त में इसका पहला एपिसोड प्रसारित होगा.
Photo: Instagram Screengrab
कलर्स चैनल एक के बाद एक कपल्स और जोड़ियों के फनी वीडियो फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी बीच देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Video: Instagram @colorstv
इस वीडियो में देबीना के हाथ में फोन है और उसपर लिखा है कि मुस्कुराइए, अगर आप दूसरी पत्नी चाहते हैं तो. गुरमीत को देबीना ये क्वोट दिखाती हैं.
Photo: Instagram @debinabon
गुरमीत इसे पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वो हंस पड़ते हैं. यानी की उनके मन की बात देबीना को पता लग जाती है. ऐसे में देबीना गुस्सा होती हैं.
Photo: Instagram @debinabon
लेकिन फनी अंदाज में देबीना दिखाई देती हैं. वो गुरमीत संग नोंकझोंक करती नजर आती हैं. फैन्स के बीच देबीना और गुरमीत की जोड़ी काफी मशहूर है.
Photo: Instagram @debinabon
इनके चाहने वाले भी बहुत हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों अपनी आयरिश ट्विन बेटियों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं.
Photo: Instagram @debinabon
शादी के 10 साल बाद देबीना और गुरमीत पेरेंट्स बने थे. पहली बेटी का नाम लिएना है और दूसरी बेटी का नाम दिविशा है. दोनों ही बहुत प्यारी हैं.
Photo: Instagram @debinabon