डेढ़ साल से नहीं खाई रोटी-चीनी, ऐसे जिंदगी बिता रहा एक्टर, बोला- मुश्किल है

4 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर गुरमीत चौधरी टीवी से लेकर ओटीटी तक का जाना माना नाम हैं. उन्हें हाल ही में आई सीरीज 'ये काली काली आंखें 2' में दमदार रोल में देखा गया था.

गुरमीत करते हैं स्ट्रिक्ट डाइट

गुरमीत चौधरी ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल से रोटी, चीनी और चावल नहीं खाए हैं. एक्टर बोले कि एक रोल के लिए बहुत अलग माइंडसेट में जाना पड़ता है.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गुरमीत ने कहा, 'ये बहुत मुश्किल है. मुझे चीनी, रोटी, चावल और ब्रेड खाए हुए डेढ़ साल हो गया है. ये आसान नहीं है.'

एक्टर ने बताया कि ये उनके लिए बेहद चैलेंजिंग चीज है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत बड़ा फूडी हूं और मुझे खाना छोड़ना पड़ा. मैंने एक ही तरह का खाना पूरे डेढ़ साल तक खाया.'

'सिर्फ उबली चीजें, उनमें कोई स्वाद नहीं था. बाद में मुझे वही टेस्टी लगने लगा. अब मेरा वो हाल हो गया है कि अगर मैं कुछ अनहेल्दी खा लेता हूं तो वो मुझे सूट नहीं करता.'

'मैं घी खा सकता हूं, लेकिन अगर वो बहुत ज्यादा हुआ तो मेरी बॉडी उसे रिजेक्ट कर देगी.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब वो साढ़े 9 बजे रात में सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठते हैं.

इसी इंटरव्यू में गुरमीत ने अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि देबिना और उनकी बेटियां उनके लिए बेहद जरूरी हैं.