सड़क पर बेहोश पड़ा शख्स, मसीहा बना एक्टर, किया ऐसा काम, लोग बोले- रियल हीरो

6 Oct 2023

Credit: Instagram

फिल्मी हीरोज तो आपने बहुत देखे होंगे. लेकिन कम ही हीरोज रियल लाइफ में हीरो होते हैं. एक्टर गुरमीत चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं.

रियल लाइफ हीरो हैं गुरमीत

Credit: Instagram

उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंबई की सड़क पर बेहोश पड़े एक शख्स को CPR (cardiopulmonary resuscitation) दे रहे हैं.

गुरमीत बेहोश गिरे आदमी के दिल को पंप कर रहे हैं. एक्टर ने वहां मौजूद दूसरे शख्स को पीड़ित के पैर रगड़ने को कहा.

थोड़ी देर बाद गुरमीत ने एंबुलेंस बुलाई और बेहोश पड़े शख्स को अस्पताल भेजा. एक्टर का यूं जरूरतमंद की मदद करना लोगों को पसंद आ रहा है.

गुरमीत के वीडियो ने कईयों का दिल छू लिया. यूजर्स एक्टर को दुआ दे रहे हैं. फैंस ने गुरमीत को रियल हीरो का टैग दिया है.

एक्टर को माइथोलॉजिकल शो रामायण से फेम मिला. इसमें उन्होंने राम का किरदार निभाया. एक्टर ने गीत हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह जैसे डेली शोप भी किए हैं.

रियलिटी शोज में भी गुरमीत अपना हुनर आजमा चुके हैं. वो झलक दिखला जा 5, नच बलिए 6 और खतरों के खिलाड़ी 5 में दिखे थे. 

गुरमीत चौधरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने साल 2006 में एक्ट्रेस देबीना बनर्जी से शादी की थी. उनकी दो प्यारी बेटियां हैं.