4 June 2025
Credit: Gurmeet Choudhary
'टीवी के राम' कहे जाने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी, थोड़ी परेशानी में फंस गए हैं. दरअसल, एक्टर के घर चोरी हो गई है. ये चोरी उनके नौकर ने ही की है.
गुरमीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी. साथ ही उन्हें सावधान रहने की सलाह भी उन्होंने दी है.
गुरमीत ने लिखा- अलर्ट, आज हमारे घर पर एक नए नौकर ने कुछ चीजें चुरा लीं और वो भाग गया. हम लोग किसी को भी रखने से पहले उसको वैरिफाई जरूर करते हैं.
जो भी हमारे यहां काम करने के लिए आता है, उसके बारे में पूरी जानकारी रखते हैं. इसी बात की मदद से हम चीजों पर एक्ट जल्दी कर पाए.
शुक्र है कि मैं घर पर था और मेरे दोनों बेबीज सेफ हैं. अपने रूम में हैं. तुरंत एक्शन और कुछ कॉल्स के बाद हम लोगों को हमारा कुछ सामान तो वापस मिल गया.
पर सबसे जरूरी बात है हम सभी सुरक्षित हैं. बस हमारी थोड़ी किस्मत खराब रही. लेकिन हमें इससे सीखने को मिला है. सभी सावधान रहिए.
कोई भी अगर आपके घर पर काम करने आ रहा है तो उसको वैरिफाई जरूर करें. बिना जानकारी के उसको काम पर न रखें. गुरमीत चौधरी.