8 Aug 2025
Photo: Instagram @bhajanmarg_official
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने वृंदावन जाकर महाराज जी का आशीर्वाद भी लिया है.
Photo: Instagram @bhajanmarg_official
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने भी प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया है. वो अपनी दोनों बेटियों संग उनसे मिले.
Photo: Screengrab
गुरमीत ने बताया कि वो राम भक्त हैं. एक्टर ने कहा- बाबाजी हम दोनों ने अपना सबसे पहला काम राम-सीता का किया. जब दुनिया ने हमें वहां पर देखा, तब हमें जाना.
Photo: Instagram @bhajanmarg_official
वहां से हमें देश भर के लोगों का इतना प्यार मिला. बस इसका आशीर्वाद चाहिए कि हम ऐसे ही आगे बढ़ते जाएं. प्रेमानंद महाराज ने उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया.
Photo: Screengrab
उन्होंने कपल से कहा- बस भगवान का नाम स्मरण करें. उसे ना भूलें. भगवान के नाम में बहुत सामर्थ्य है. आपको राम भगवान का अभिनय करने का मौका मिला, उनका ही नाम लीजिए.
Photo: Screengrab
सिया राम या राम राम स्मरण करते रहें. ऐसे में आपके पूर्व के जो अशुभ हैं, वो शुभ में परिवर्तित हो जाते हैं. उस अशुभ को नष्ट करने के लिए हमें नाम जप करना पड़ता है.
Photo: Screengrab
गुरमीत ने प्रेमानंद को बताया कि उनके गांव का नाम श्रीराम, मां का नाम सीताराम चौधरी है. पत्नी देबीना की माता का नाम सबरी है.
Photo: Screengrab
ये बात सुनकर प्रेमानंद महाराज हैरान हो जाते हैं. वो खिलखिलाकर हंसते हैं. कपल को जिंदगी में ढेर सारी तरक्की का आशीर्वाद देते हैं.
Photo: Instagram @bhajanmarg_official