11 साल में बना पाया 'सपनों का महल', एक्टर जल्द करेगा गृहप्रवेश, बोला- पार्टी तो...

1 March 2025

Credit: Gurfateh Pirzada

'ब्रह्मास्त्र' फेम गुरफतेह सिंह पीरजादा ने अपने सपनों का महल बना लिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स को इसके बारे में बताया.

एक्टर ने बनाया घर

गुरफतेह ने लिखा- मेरा दिन काफी व्यस्त रहा. आज मुंबई में परिवार को आए 11 साल हो गए हैं. 28 फरवरी 2014 में हम लोग पंजाब मेल में बैठकर CST स्टेशन आए थे.

"सूटकेस से ज्यादा हमारे सपने बड़े थे. हम लोग मुंबई के लोगों के बारे में बहुत कम जानते थे. और अब जब मैं इस जर्नी को पीछे मुड़कर देखता हूं तो तो मुझे ये काफी मैजिकल लगती है."

"11 साल हो गए हैं और हम जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. घर तैयार होने वाला है. इसे बनाने में हमने बहुत मेहनत की है. लोग कह रहे हैं कि हमें अपनी जीत का जश्न मनाना चाहिए."

"तो मैं इस तरह जश्न मना रहा हूं. इसी के साथ आज मैंने अपने नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. तो मेरे लिए आज का दिन बहुत बड़ा है."

"आज रात में मैं 2 ड्रिंक्स पियूंगा. बाय. अब मुझे अपने नए घर की हाउसवॉर्मिंग पार्टी प्लान करनी है, जिसके लिए मैं लेट हो रहा हूं."