चर्चा में गुलशन कुमार की बेटी, रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस
गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार अपनी सीरीज धोखा: राउंड डी कॉर्नर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.
आर माधवन स्टारर धोखा: राउंड डी कॉर्नर में खुशाली कुमार लीड रोल में हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
पर्दे पर आपने खुशाली को कई रूपों में देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं.
खुशाली का इंस्टाग्राम अकाउंट देख कर पता चलता है कि उनका फैशन सेंस हमेशा ऑन पॉइंट होता है.
गुलशन कुमार की बेटी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं.
खुशाली जब भी सोशल मीडिया पर कोई फोटो पोस्ट करती हैं, देखने वाले उन्हें देखते रह जाते हैं.
एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देख कर लगता है कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में तहलका मचाती दिखेंगी.
एक इंटरव्यू में खुशाली ने कहा था कि उनकी मां सुदेश कुमारी पहले उनके एक्ट्रेस बनने के खिलाफ थीं.
पर खुशाली का सपना था कि वो एक्टिंग की दुनिया में खुद को साबित करें, जो कि वो कर रही हैं.