6 June 2025
Credit: Instagram
गुलशन देवैया को गोलियों की रासलीला राम-लीला, दहाड़, शैतान, बधाई दो, जैसी मूवीज में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.
एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. शादी के 8 साल बाद गुलशन देवैया ने अपनी विदेशी पत्नी कल्लिरोई से तलाक ले लिया था.
पत्नी से तलाक के बाद गुलशन को एहसास हुआ कि उन्हें कल्लिरोई से बेहतर पार्टनर नहीं मिल सकता.
इसलिए कपल दोबारा एक-दूसरे को डेट करने लगा. आज गुलशन देवैया की एक्स वाइफ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
कल्लिरोई के बर्थडे पर एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है. कपल फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे मॉय लव एंड बेस्टफ्रेंड.
आगे वो लिखते हैं कि मुझे इस बात का उत्सुकता से इंतजार है कि हमारी ये जर्नी हमें यहां से कहां तक ले जाएगी.
अब एक्टर का ये इशारा किस तरफ है, इसे सिर्फ वही जानते हैं, लेकिन हां एक्स कपल को साथ देखकर इनके चाहने वाले काफी खुश हैं. फैन्स चाहते हैं कि वो दोबारा से शादी कर लें.