4 July 2024
Credit: Gulshan Devaiah
बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया ने साल 2012 में यूरोपियन गर्ल कल्लिरोई तजियाफेटा संग शादी रचाई थी. पर दोनों का साल 2020 में तलाक हो गया.
तलाक के बाद भी गुलशन अपनी एक्स वाइफ के साथ दोस्ती में रहे. पर धीरे-धीरे उन्हें अहसास हुआ कि तलाक लेना गलत फैसला था.
ऐसे में गुलशन फिर से एक्स वाइफ को डेट करने लगे. उनके साथ पैचअप कर लिया. शादी के 8 साल बाद तलाक और तलाक के 3 साल बाद एक्स वाइफ को डेट करने पर गुलशन ने खुलकर बात की.
गुलशन ने तलाक की सही वजह बताई. उन्होंने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा- बहुत सारी चीजें हो रही थीं जो मुझे समझ ही नहीं आ रही थीं.
"एक्स वाइफ के लिए भी अपना करियर जरूरी था. मैं भी अपने करियर की ओर ध्यान दे रहा था, घर पर नहीं. ऐसे में काफी सारी चीजों के चलते हमारे बीच क्लैशेज आने लगे."
"हम दोनों के लिए साथ रहना मुश्किल होता जा रहा था. हम शादीशुदा लाइफ को कुछ खास एन्जॉय नहीं कर रहे थे. न ही प्यार बचा था."
"तलाक हुआ. उसके बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से 3-4 महीने कट रखा, जिससे पर्सनल स्पेस मिल सके. धीरे-धीरे हमारे बीच फिर से बात होनी शुरू हुई और साथ आए."
"इन 3-4 महीनों में मैंने और उसने, हम दोनों ने किसी को डेट करना चाहा, लेकिन दोनों से ही नहीं हो पा रहा था. फिर जब दोनों दोबारा साथ आए तो चीजें हुईं."