टीवी शो 'महाभारत' में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है.
'सीता' भी बन चुके हैं 'महाभारत' के शकुनी मामा
गूफी पेंटल ने 78 की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर के जाने से उनके तमाम चाहनेवाले उदास है.
गूफी पेंटल को लोग 'महाभारत' शो के शकुनी मामा के नाम से जानते हैं. लेकिन ये बात कम लोगों को पता है कि एक्टर बनने से पहले वो आर्मी में थे.
गूफी को शुरुआत से एक्टिंग का शौक था. इसलिए आर्मी में रहकर भी वो भारत-चीन की सीमा पर रामलीला में हिस्सा लेते थे.
रामलीला में गूफी सीता का किरदार निभाते थे. एक्टर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि भारत-चीन के बीच हुए 1962 के युद्ध के समय वो सेना में थे.
हालांकि, उस समय वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. एक्टर ने बताया था कि कॉलेज में आर्मी के लिए भर्ती हो रही थी. ऐसे में वो भी देश की सेवा करने निकल गए थे.
उस समय बॉर्डर पर जवानों के पास मंनोरंजन का कोई साधन नहीं था. ऐसे में वहां, रामायण का आयोजन होता था, जिसमें गूफी पेंटल सीता बनते थे.
लेकिन टीवी के महान कलाकारों में शुमार गूफी पेंटल अब नहीं रहे. उनका जाना टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है.