'शकुनी मामा' को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गोविंंदा, महाभारत शो के अर्जुन-द्रोणाचार्य

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'महाभारत' के 'शकुनी मामा' उर्फ गूफी पेंटल ने 5 जून 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया. 8 जून को मुंबई में उनके लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई. 

'शकुनी मामा' को श्रद्धांजलि

गूफी पेंटल की प्रेयर मीट में एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

एक्टर की प्रेयर मीट में गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता आहूजा के साथ पहुंचे. 

इस दौरान गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता दोनों के चेहरे पर उदासी दिखी, जो बता रही थी कि वो गूफी पेंटल के काफी करीब थे. 

 गोविंदा और सुनीता के अलावा 'महाभारत' के अर्जुन यानी फिरोज खान भी श्रद्धांजलि में पहुंचे.

'महाभारत' में दोणाचार्य का रोल निभाने वाले एक्टर सुरेंद्र पाल भी अपने साथी की श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आए. 

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार, डेलनाज ईरानी समेत कई सितारों ने भारी मन से एक्टर को श्रद्धांजलि दी. 

गूफी पेंटल 'बहादुर शाह जफर', 'अकबर बीरबल', 'ओम नम शिवाय' और 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण' जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आए, पर असली पहचान उन्हें 'महाभारत' शो से मिली.

कितने ही कलाकार आएंगे-जाएंगे, लेकिन शायद ही कोई गूफी पेंटल की कमी पूरी कर पाएगा.

आज भी लोग उन्हें महाभारत में शकुनी मामा का रोल निभाने के लिए जानते हैं.