बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शो से जुड़े कई स्टार्स शामिल हुए.
गूफी की अंतिम यात्रा में आए सितारे
एक्टर्स और गूफी पेंटल के घरवालों ें उन्हें अंतिम विदाई दे दी है. इस दौरान उनके भाई और बेटे को रोते हुए देखा गया.
गूफी पेंटल को महाभारत शो में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने कंधा दिया. उनके भाई को भी एक्टर संभालते दिखे.
महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले एक्टर सुरेंद्र पाल भी यहां पहुंचे थे. सफेद दाढ़ी और लंबे बालों में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
शो में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर भी गूफी को आखिरी अलविदा कहने पहुंचे. उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी.
दुर्योधन का किरदार निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर भी यहां आए. उन्हें गूफी के बेटे को संभालते हुए देखा गया.
टीवी शो चंद्रकांता एक्टर शाबाज खान भी यहां पहुंचे. शाहबाज के अलावा भी कई अन्य टीवी एक्टर्स यहां पहुंचे.
महाभारत शो पर 'समय' की आवाज बने हरीश भिमानी भी गूफी पेंटल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
गूफी पेंटल के परिवार के दुख में महाभारत के स्टार्स उनका पूरा साथ दे रहे हैं. एक्टर के जाने से इंडस्ट्री में शोक पसर गया है.