'गोविंदा को साइन करना है तो...', एक्टर की लेटलतीफी से परेशान एक्ट्रेस ने रिवील किया सीक्रेट

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गोविंदा को सेट पर उनकी लेटलतीफी के लिए जाना जाता रहा है. उनकी इस आदत से हर कोई परेशान रहा.

गोविंदा का सीक्रेट

माना जाता है कि वो सेट पर काफी लेट पहुंचते थे, इसी वजह से उनके करियर पर भी ब्रेक लग गया. 

90 के दशक की कॉमिक एक्टर गुड्डी मारुति ने एक इंटरव्यू में गोविंदा से काम करवाने का सीक्रेट बताया.

गुड्डी ने कहा- गोविंदा हमेशा ही सेट पर लेट आते थे. ये कोई नहीं जानता कि वो ऐसा क्यों करते थे. 

प्रोड्यूसर्स जहां काफी परेशान रहते थे. वहीं हम बहुत मजे में रहते थे. हम लोग उनके इंतजार में तैयार होकर पत्ते खेलने बैठ जाया करते थे. 

जो भी उन्हें साइन करता उन्हें पता होता कि गोविंदा कभी टाइम से नहीं आएंगे. फिर भी किसी प्रोड्यूसर की हिम्मत नहीं होती कि उनसे वजह पूछ ले.

हर कोई बस गोविंदा की इस लेटलतीफी की आदत का आदि हो गया था. वहीं उन्हें फिल्म में लेने के लिए एडजस्ट को भी तैयार था. 

इसी के साथ गुड्डी ने कहा कि उन्हें फिल्म में लेने का एक ही सीक्रेट रास्ता है कि उनसे कभी पूछो नहीं कि क्यों लेट होते हो. 

जिसने भी साइन करना है, दिल स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. क्योंकि वो लेट ही आएंगे और इसका फंडा किसी को नहीं पता.