याद है गुड्डी मारुति? अब पहचानना मुश्किल
अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली गुड्डी मारुति को देखा क्या?
गुड्डी को आप पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. उनका लुक पूरी तरह बदल गया है.
गुड्डी मारुति को पहचानना मुश्किल है. मगर उन्हें क्यूट बोले बिना आप नहीं रह पाएंगे.
गुड्डी मारुति अब पहले से स्लिम दिखती हैं. बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर दिखना लाजमी है.
बावजूद इसके गुड्डी मारुति खूबसूरत लगती हैं. उनकी स्माइल किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आए.
गुड्डी फैंस की फेवरट थीं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया.
वे खिलाड़ी, आशिक आवारा, शोला और शबनम, दूल्हे राजा, बीवी नंबर 1 जैसी मूवीज में दिखी हैं.
गुड्डी मारुति सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उन्हें पिछली बार सीरियल कामयाब में देखा गया था.