अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड की मोस्ट फेमस स्टारकिड हैं. नव्या ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में अपनी रैंप वॉक से जलवे बिखेरे.
नव्या को सपोर्ट करने उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी पेरिस गई थीं. नव्या ने अब पेरिस से अपनी नानी की एक खास तस्वीर शेयर की है.
नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें जया बच्चन मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
फोटो में जया बच्चन ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखाई दीं. तस्वीर किसी कैफे की है. खास बात ये है कि इस कैफे का नाम पैपराजी है.
तस्वीर को नव्या ने बहुत ही मजेदार कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा- फाइनली पैप्स के लिए स्माइल कर रही हैं. इसके साथ नव्या ने हार्ट इमोजी भी लगाई.
नव्या की ये पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. जया बच्चन को मुस्कुराते देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
दरअसल, जया बच्चन को कई बार पैपराजी पर गुस्सा करते और उन्हें फटकारते देखा गया है. जया अक्सर पैप्स के कैमरों में गुस्सा करते ही कैप्चर होती हैं.
ऐसे में जया बच्चन को मुस्कुराते देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.