(Source: Instagram) 7 Feb, 2023

मोतियों की ब्रालेट पहन इवेंट में पहुंची सिंगर, रिवीलिंग लुक से लूटी लाइमलाइट

सिंगर ने पहनी मोतियों की ब्रालेट

अमेरिकन सिंगर Camila Cabello अपने गानों के साथ अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Camila Cabello अब ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में इतनी सेंशुअस ड्रेस पहनकर पहुंची कि हर किसी की नजरें उनपर अटक गईं. 

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में सिंगर ने थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहना, जिसमें मोतियों की रिवीलिंग ब्रालेट अटैच थी. 

मोतियों की ब्रालेट पर दो फुल भी चिपके हुए हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

इवेंट में इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर सिंगर ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. 

उन्होंने अपने सेंशुअस लुक को डायमंड और पर्ल ईयररिंग्स के साथ टीमअप किया. 

ओपन हेयर और लाइट मेकअप में सिंगर का किलर लुक देखने लायक है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. 


रिवीलिंग ड्रेस को सिंगर ने काफी ग्रेस के साथ पहना. फैंस उनके लुक पर दिल हार रहे हैं. 

Camilla Cabello का बोल्ड लुक देखकर आपकी धड़कनें तेज हुईं या नहीं?