पॉपुलर हीरो के प्यार में 'ग्रहण' फेम एक्ट्रेस, रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी- हम अच्छे दोस्त मगर...

12 May 2024

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर दिन किसी ना किसी स्टार के लिंकअप की खबरें आती रहती हैं. बीते कुछ दिनों से जोया हुसैन और जिम सरभ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

जोया-जिम के रिश्ते का सच क्या?

रिपोर्ट्स की माने तो 2022 से ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब डेटिंग की खबरों पर जोया ने चुप्पी तोड़ दी है. News18  को दिए इंटरव्यू एक्ट्रेस ने कहा- ये मेरी पर्सनल लाइफ है. 

'मैं तो ये भी नहीं जानती कि मेरे बारे में क्या लिखा गया है. इसलिए मैं इस पर क्या बोलूं. पर हां  जिम और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों एक-दूसरे के करीब हैं.' 

जोया कहती हैं कि 'जिम बहुत अच्छे इंसान हैं और वो बहुत अच्छी कुकिंग भी कर लेते हैं.'

दोनों स्टार्स ने इस साल की शुरुआत में 'क्रू कट' नाम की एक यूट्यूब सीरीज बनाई थी, जिसे काफी पसंद किया गया.

जोया के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो 'मुक्काबाज' और 'भैया जी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें 'ग्रहण' सीरीज से मिली.

एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें पता है कि आज कल सोशल मीडिया का दौर है. पर उन्हें इंटरनेट से दूर रहना पसंद है. वो सोशल मीडिया पर सिर्फ काम की चीजें शेयर करना पसंद करती हैं.