फोटोज- इंस्टाग्राम
खूबसूरत चेहरा, दिलकश अदाएं...ग्रेसी सिंह बॉलीवुड का एक ऐसा चेहरा हैं, जिनके हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते थे. लेकिन अब लंबे समय से वो स्क्रीन से दूर हैं. एक्ट्रेस अब कहां हैं और क्या कर रही हैं? आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी दिलचस्प बातें...
ग्रेसी सिंह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' के बाद से चर्चा में आई थीं. फिल्म में गांव की गौरी बनकर एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया था.
एक्ट्रेस ने मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. और गंगाजल जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया. फिल्में तो बड़ी हिट हुई, लेकिन एक्ट्रेस के करियर को कुछ फायदा नहीं हुआ.
ग्रेसी धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती गईं. एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने कहा था- मैं मेहनत कर सकती हूं, किसी की चापलूसी नहीं. मुझे पता नहीं चला कि कब मेरे पास काम आना बंद हो गया.
फिल्मों के अलावा ग्रेसी सिंह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने अमानत, पृथ्वीराज चौहान, संतोषी मां जैसे शोज किए हैं. लेकिन फिर भी उनके करियर को वो उड़ान नहीं मिली, जिसकी एर एक्ट्रेस को चाहत होती है.
सबसे खास बात ये है कि 20 जुलाई को ग्रेसी सिंह 43 साल की हो गई हैं. लेकिन वो अब तक कुंवारी हैं. उन्होंने शादी ना करने का फैसला किया है.
एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2021 में संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं में देखा गया था. एक्ट्रेस की बात करें तो 22 सालों में उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है.
एक्ट्रेस अपनी दुनिया में सुकून से जी रही हैं. आपको ग्रेसी सिंह से मिलकर कैसा लगा?