5 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस रागिनी खन्ना टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरे हैं. वो बॉलीवुड के हीरो नं 1 रहे गोविंदा की भांजी हैं. काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर रागिनी ने अब अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की है.
एक इंटरव्यू में रागिनी ने बताया कि कैसे उनका वजन 20 किलो बढ़ गया था. इसकी वजह से उन्होंने कजिन आरती सिंह से माफी भी मांगी थी. रागिनी ने खुद को 'हिप्पोपोटामस' भी बताया.
एक वक्त पर रागिनी एकदम फिट एंड फाइन हुआ करती थीं. हालांकि बहन आरती सिंह की शादी के दौरान उनका अलग अवतार देखने को मिला. रागिनी के मुताबिक, तब उनका 20 किलो वजन बढ़ा हुआ था.
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने पहाड़ पहाड़ खाना खाया है, जितना कोई और नहीं खा सकता. फिर मैंने खुद को मिरर में देखा और सोचा मैं हिप्पोपोटेम्स हूं.'
रागिनी बोलीं, 'मैंने सोचा मैं इतनी मोटी कब हो गई? मैं आरती को बोल रही थी कि आरती मुझे माफ कर दे मैं तेरी शादी में इतनी बदसूरत लग रही हूं. मैं तुझे बता नहीं सकती.'
'उसके बाद वो रिएलिटी हिट हुई. मुझे अपने आप को सिर्फ कैमरा में देखने की आदत है. कैमरा में देखा तब से फिर वापस वेट लॉस शुरू किया.'
रागिनी खन्ना ने ये किस्सा हंसते हुए सुनाया, जिसके लिए उनकी तारीफ हुई कि खुद पर हंसना काफी मुश्किल होता है. वहीं फैंस भी रागिनी की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं.