Mrs चौहान बनीं गोविंदा की भांजी, दूल्हे ने किया KISS, खुशी से झूमीं नई दुल्हन

28 april 2024

Credit: @Artisingh

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. 25 अप्रैल को उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लिए.

खुश हैं नई दुल्हन आरती

आरती ने शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को ट्रीट दे दी है. अब उन्होंने नई तस्वीरें शेयर की हैं, जहां उनकी खुशी सातवें आसमान पर दिखती है.

लाल जोड़े में सजीं आरती मेहमानों से घिरी हुई हैं. साथ ही पति दीपक भी हैं, दोनों चीयर करते हुए पोज कर रहे हैं. 

दूसरी फोटो में आरती की खुशी देखते ही बन रही हैं. नई दुल्हन को दीपक किस करते दिखे. कपल पर फूलों की बारिश हो रही है. 

वहीं एक और फोटो में कपल एलिगेंट पोज करता दिख रहा है. शेरवानी में सजे पति को थामे आरती प्यार में डूबी दिखीं. 

आरती ने शादी की इन नई फोटोज को शेयर कर लिखा- मिस्टर और मिसेज चौहान. साथ दिल और नजर ना लगे वाली इमोजी भी दी. 

आरती के इस पोस्ट पर सेलेब्स समेत फैंस भी कमेंट कर खूब बधाई दे रहे हैं. और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. 

कई यूजर्स आरती की चॉइस को काफी सराह रहे हैं. एक ने लिखा- गहने, खुशी, हर फंक्शन, कपड़े सब बिल्कुल परफेक्ट है, जैसे नॉर्मल शादियों में होते हैं. 

आरती लाल रंग के लहंगे में दुल्हन बनी थीं. साथ मैच किए गोल्डन नेकलेस, झुमके और हैवी माथा पट्टी में एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं.