govinda with wife sunita 2

महाकाल के दरबार में बैग लेकर पहुंचीं गोविंदा की पत्नी, हुई बड़ी चूक

फोटो सोर्स: संदीप कुलश्रेष्ठ

AT SVG latest 1

17 मई 2023

govinda with wife sunita 6

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्मी पर्दे से तो दूर हैं, पर फैन्स के बीच किसी न किसी वजह से पॉपुलर रहते हैं. 

गोविंदा की पत्नी सुनीता ट्रोल

govinda with wife sunita 4

इस बार गोविंदा नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सुनीता सुर्खियों में आई हुई हैं. 

govinda with wife sunita 9

आए भी क्यों न, आखिर उनसे गलती जो हुई है. दरअसल, सुनीता हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं. 

इस दौरान जब सुनीता दर्शन के लिए गर्भ गृह में थीं तो उनके कंधे पर बैग टंगा दिखा. 

बता दें कि महाकाल के गर्भ गृह में बैग या मोबाइल या फिर किसी भी प्रकार की चीज लेकर जाना वर्जित है. इसके बावजूद गोविंदा की पत्नी सुनीता बैग टांगे पूजन करती नजर आईं. 

यूजर्स सुनीता की फोटो देख सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब गर्भ गृह में बैग लेकर जाना वर्जित है तो ऐसे में सुनीता इसे अंदर कैसे लेकर जा सकती हैं.

गर्भ गृह में बैग लेकर पहुंचना, मंदिर प्रशासन की बड़ी चूक बताई जा रही है. 

मामले पर मंदिर प्रशासक का कहना है की बैग अंदर कैसे ले जाने दिया गया इस संबंध में फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"उस समय गेट पर जो टीम लगी हुई थी, जो सिक्योरिटी थी, यह उनकी जिम्मेदारी है कि कोई भी इस प्रकार का आइटम अंदर न जाए."

"वीडियो रिकॉर्डिंग ले ली गई है, जिनकी गलती दिखाई दी, उन्हें हटा दिया गया है."