12 सालों से तन्हाई में बर्थडे मना रहीं गोविंदा की पत्नी, ड्रिंक की शौकीन, बोलीं- 8 बजते ही बोतल...

18 Feb 2025

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा ओपनली एक्टर संग अपने रिश्ते पर बात करती हैं. सुनीता ने अब अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

गोविंदा की पत्नी का खुलासा

Curly Tales संग बातचीत में सुनीता ने कहा कि वो पिछले 12 सालों से अपना बर्थडे अकेले ही सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ड्रिंक करना काफी पसंद है. 

सुनीता ने कहा कि घर में उनका फेवरेट कोना बार काउंटर ही है, जहां वो अपनी ड्रिंक्स एन्जॉय करती हैं.

सुनीता ने बताया कि गोविंदा अक्सर लोगों से कहते हैं कि उनके घर में भी एक 'धरम जी' हैं. ड्रिंक के लिए सुनीता का प्यार देखकर गोविंदा मजाकिया अंदाज में ऐसा कहते है.

हालांकि, सुनीता ने क्लियर किया- मैं हर दिन नहीं पीती हूं, सिर्फ संडे को ड्रिंक करती हूं. ये मेरा चीट डे होता है. सुनीता ने ये भी बताया कि जब वो खुश होती हैं तभी पीती हैं. 

सुनीता ने आगे खुलासा किया कि वो पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें खुद के साथ एन्जॉय करना अच्छा लगता है.

सुनीता बोलीं- मैंने बीते सभी साल अपने बच्चों को दिए हैं. अब जब वो बड़े हो गए हैं, तो मैं खुद के लिए जीना चाहती हूं.

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में गोविंदा की पत्नी ने बताया कि वो गुरुद्वारे या मंदिर में प्रार्थना करते हुए अपने दिन की शुरुआत करती हैं. 

मगर जैसे ही रात के 8 बजते हैं, वो अल्कोहल की बोतल खोलती हैं, केक काटती हैं और बर्थडे इवनिंग अकेले ही एन्जॉय करती हैं. सुनीता बोलीं- जैसे ही 8 बजते हैं, बोतल खोलकर, अकेले केक काट के दारू पी लेती हूं.