20 June 2025
Credit: Ssunita Ahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा इवेंट्स और पब्लिक आउटिंग्स में काफी नजर आ रही हैं. पैप्स से भी अक्सर बातचीत करती दिखती हैं.
सिर्फ यही नहीं, पर्सनल लाइफ, गोविंदा और बच्चों को लेकर भी सुनीता ने कई खुलासे किए हैं. अब सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें देखा जा सकता है कि वो फिल्म या ओटीटी पर काम करने की इच्छा जाहिर करती दिख रही हैं. सुनीता अपना वजन भी घटा रही हैं.
सुनीता ने कहा- मार्केट काफी बड़ा हो चुका है. मैं अब काम शुरू करना चाहती हूं. मैं काफी वजन भी कम करने में जुटी हूं. उम्मीद करती हूं कि मुझे अच्छा काम ऑफर हो.
मैं काफी तैयारी कर रही हूं, जिससे मैं काम कर सकूं. काम करने के लिए ही मैं वजन भी घटा रही हूं. हालांकि, मैं जिम नहीं कर रही.
पंजाबी हूं, मैं वेट नहीं उठाती हूं. रही बात बेटे की तो यशवर्धन जल्द ही फिल्मों में नजर आएगा. वो लुक्स में मुझपर गया है. उम्मीद करती हूं कि उसका डेब्यू सक्सेसफुल रहे.
कुछ दिनों पहले सुनीता, गोविंदा पर बयान देने को लेकर चर्चा में आई थीं. उन्होंने कहा था कि गोविंदा, उनकी नहीं, बल्कि अपने करीबी दोस्तों की ज्यादा सुनते हैं.