गोविंदा-बच्चों के बिना सुनीता ने मनाया बर्थडे, किए महाकाल के दर्शन, बोलीं- हर साल मैं...

18 June 2024

Credit: Instagram 

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

सुनीता ने अकेले मनाया बर्थडे 

गोविंदा की वाइफ होने के साथ-साथ वो अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. सुनीता दिल से बात करती हैं, जो लोगों के दिलों तक पहुंचती है.

15 जून को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सुनीता हर साल गोविंदा और बच्चों संग नहीं, बल्कि अकेले ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं.

इस साल वो जन्मदिन के मौके पर महाकाल, काल भैरव और बगलामुखी माता के दर्शन को पहुंचीं. लौटते समय एयरपोर्ट पर उन्होंने पैपराजी संग बातचीत की और उन्हें प्रसाद दिया.

सुनीता कहती हैं कि 'मैंने महाकाल, बगलामुखी माता और काल भैरव के दर्शन किए. बहुत बढ़िया पूजा हुई.

जैसे कि मैं हमेशा कहती हूं कि मैं अपने बर्थडे पर अकेले निकल जाती हूं. अकेले गई, पूजा-पाठ किया और अकेले वापस आ गई.

इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर ही हाथ जोड़कर बगलामुखी माता, काल भैरव और महाकाल के नाम के जयकारे लगाए. मंदिर से लौटते हुए उनके चेहरे पर काफी सुकून भी दिखा.