14 JULY 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
बॉलीवुड के हीरो नं. वन गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज की वजह से तो सुर्खियों में रहती ही हैं. लेकिन अब उनके प्रोफेशनल करियर में बड़ा ट्विस्ट आया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता डेब्यू करने वाली हैं, ये बड़ी खबर उन्होंने खुद शेयर की है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट शेयर कर सभी को सावन के पहले सोमवार की बधाई भी दी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने अपनी एक ट्रेडिशनल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप सबको सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
साथ ही आपको बता दूं कि मैं आज एक शूट भी शुरू कर रही हूं, जो आपको जल्द ही देखने को मिलेगा.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता बता चुकी हैं कि वो शुरू से हीरोइन बनना चाहती थीं. उन्हें फिल्म के ऑफर्स भी मिले थे लेकिन मां के कहने पर उन्होंने गोविंदा से शादी कर घर बसा लिया था.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
अब सालों बाद सुनीता अपनी शादी और बच्चों से फुरसत पाकर अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. वो अब अपने लिए कुछ करना चाहती हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता तो डेब्यू के लिए तैयार हैं लेकिन उनके बेटे यशवर्धन आहूजा के डेब्यू पर रुकावट लगती दिख रही है. उनकी फिल्म बेबी की शूटिंग फिलहाल रुक गई है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
दरअसल, फिल्म में यशवर्धन के साथ बाबिल खान भी थे, लेकिन डायरेक्टर साई राजेश संग हुई अनबन के बाद उन्होंने फिल्म से एग्जिट ले लिया.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
हालांकि सुनीता की शूटिंग की खबर से फैंस से बेहद एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि जब सुनीता अपने एक इंटरव्यू से धमाल मचा सकती है, तो फिर फिल्म में क्या कमाल करेंगी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja