7 ARPIL
Credit: Instagram
2025 में कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बेटे के फिल्मी करियर की सक्सेस की दुआ कर रही हैं.
उनका बेटा यशवर्धन जल्द इंडस्ट्री में कदम रखने वाला है. उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टार किड्स की ट्रोलिंग, उन पर होने वाले प्रेशर पर बात की है.
टाइम्स नाउ संग बातचीत में सुनीता ने कहा वो बेटे की सक्सेस के लिए दुआ कर रही हैं. वो कहती हैं- किसी लेगेसी को आगे लेकर चलना आसान नहीं होता.
लोगों की आपसे बहुत उम्मीदें होती हैं. लेकिन यश अपना रास्ता खुद बना रहा है. वो एक समय पर एक ही कदम आगे चल रहा है.
उन्होंने कहा- मैं माता रानी से प्रार्थना करती हूं वो यश को फेम दिलाए. अपने लिए इस दुनिया में पहचान बनाए. उसे सुरक्षित और नकारात्मकता से दूर रखने की कामना की है.
उसे खूब नाम, शोहरत और दौलत मिले. लेकिन सबसे बढ़कर, उसे हमेशा प्यार और प्यार मिले. उसकी इंडस्ट्री में जर्नी अच्छी रहे.
यशवर्धन की डेब्यू मूवी रोमांटिक ड्रामा होगी. इसे साई राजेश ने डायरेक्ट किया है. मूवी इसी साल थियेटर्स में रिलीज होगी. इसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.
यशवर्धन का बीते दिनों एक डांस वीडियो सामने आया था. वो राशा ठडानी संग डांस करते दिखे थे. उनके चॉकलेटी लुक्स पर फीमेल फैंस फिदा रहती हैं.