8वीं में फेल हुई थीं सुनीता, मां ने गर्म तवे से जलाया था चेहरा, गोविंदा की पत्नी का छलका दर्द

9 Aug 2025

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने खुशमिजाज और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता अक्सर अपनी जिंदगी के बारे में बात करती हैं.

सुनीता आहूजा ने सुनाया किस्सा

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा और गोविंदा की प्रेम कहानी तब शुरू हुई थी, जब वो स्कूल में थीं और एक्टर ने अपना कॉलेज खत्म किया था. सुनीता के पेरेंट्स को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, क्योंकि इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी हो रहा था. 

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

गलाट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अब सुनीता आहूजा ने बताया है कि 8वीं क्लास में वो फेल हो गई थीं. ऐसे में उनकी मां ने उनका चेहरा गर्म तवे से जला दिया था.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

उन्होंने बताया, 'मैं 8वीं में थी और फेल हो गई थी. मैंने अपनी मां को नहीं बताया था, तब तक मैं गोविंदा के साथ रिश्ते में आ चुकी थी. मैंने मां से झूठ कहा था कि मैं पास हो गई हूं.'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

'तो मेरी मां ने तवा गर्म किया और मुझे यहां (गाल पर इशारा करते हुए) जलाया था और मुझे मेरे झूठ पर सवाल किए. मेरी मां बहुत स्ट्रिक्ट थीं. वो मुझपर पढ़ाई के लिए जोर डालती थीं लेकिन मुझे इससे नफरत थी.'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता ने आगे हंसते हुए अपनी बड़ी बहन से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'मेरी बड़ी बहन एक बार मुझे पढ़ाने की कोशिश कर रही थी और मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. तो मैंने एक ब्लेड लिया और उनकी थाई काट दी थी.'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा ने ये भी बताया कि उन्हें भले ही पढ़ाई पसंद नहीं थी, लेकिन गणित को उन्होंने एन्जॉय किया, क्योंकि उन्हें पैसों से प्यार था.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja