11 June 2025
Credit: Sunita Ahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर ही अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए सुर्खियों में आती हैं. इस बार उन्होंने अपना स्ट्रगल बयां किया है जो उन्हें एक 'स्टार वाइफ' होकर फेस करना पड़ा.
सुनीता ने Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में कहा- 'स्टार वाइफ' होना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. आपको पत्थर दिल इंसान बनना पड़ता है.
एक हीरो की बीवी होना, आपको पत्थर दिल बनाना पड़ता है. आप देखते हो, हीरो हमारे से ज्यादा हीरोइन लोगों के साथ रहते हैं.
जब मेरी डिलीवरी हुई तो गोविंदा ज्यादातर बाहर ही रहते थे. मैं तो अपनी सास के साथ रहती थी. छोटा बच्चे को लेकर तो आप ट्रैवल नहीं कर सकते हो.
एक रिलेशनशिप में रहने के लिए आपको अपने पार्टनर पर भरोसा रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप सोचते हो कि नहीं, ये जाकर ये कर रहा है, वो कर रहा है.
तो आपकी जिंदगी खत्म हो जाएगी. खराब हो जाएगी. फिर आप 30-40 साल कहां निभाओगे? मैं अपनी सास के साथ 13 साल रही हूं.
उन्होंने मुझे बहुत सारी अच्छी चीजें सिखाई हैं. गोविंदा, अपनी मां के बहुत करीब थे और उनका बहुत ख्याल भी रखते थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी कुछ गलत नहीं किया है.