'लोग भौंकते हैं', पति गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे 2 बच्चे...

8 Apr 2025

Credit: Instagram

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कुछ समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी?

गोविंदा के मैनेजर ने भी ये कंफर्म किया था कि सुनीता ने अपने पति को तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि, फिर वो बात उससे आगे नहीं बढ़ी.

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया था. सुनीता को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. 

अब सुनीता ने फाइनली गोविंदा संग अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है.

ABP संग बातचीत में सुनीता बोलीं- पॉजिटिव है या नेगेटिव है. मैं सोचती हूं कि कुत्ते हैं, भौकेंगे ही.

सुनीता ने आगे कहा कि जब तक लोग उनसे या गोविंदा से डायरेक्टली कुछ नहीं सुनते हैं, तब तक उन्हें किसी बात पर यकीन नहीं करना चाहिए. 

सुनीता ने आगे कहा कि वो गोविंदा जैसे लविंग हसबैंड और दो प्यारे बच्चों की मां होने पर ब्लेस्ड फील करती हैं. 

सुनीता बोलीं- जब तक आप मेरे या फिर गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लो तो आप ये मत सोचो कि क्या है और क्या नहीं है.