7 Apr 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बीते कुछ महीनों से एक्टर संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
पति गोविंदा संग तलाक की खबरों के बीच सुनीता ने फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट रहने के महत्व पर जोर दिया. सुनीता ने नई शुरुआत करने पर भी बात की.
समाचार एजेंसी संग खास बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की है कि उन्हें इस साल खूब काम मिले और वो पूरी तरह से इंडीपेंडेंट हो जाएं, क्योंकि अब उनके दोनों बच्चे टीना और यशवर्धन बड़े हो गए हैं.
सुनीता आहूजा बोलीं- मैंने इस नवरात्रि माता रानी से प्रार्थना की है कि मुझे काम, नाम, शोहरत और सम्मान मिले.
सुनीता ने ये भी कहा कि अपना काम करने और खुद से पैसा कमाने का एहसास काफी अच्छा होता है.
बता दें कि सुनीता आहूजा को लेकर काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वो शो 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में नजर आ सकती हैं. शो को लेकर सुनीता की मेकर्स संग बातचीत चल रही है.
बता दें कि इस साल मार्च में ऐसी खबरें सामने आईं कि सुनीता पति गोविंदा से तलाक ले रही हैं. गोविंदा के मैनेजर ने बताया था कि सुनीता ने एक्टर को कानूनी नोटिस भेजा था, लेकिन बाद में वो बात वहीं खत्म हो गई थी.
मगर सुनीता और गोविंदा के तलाक की खबरों ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे.