'पति को अपनी मुट्ठी में रखो', जब सुनीता ने महिलाओं को दी सलाह, अब गोविंदा से हो रहा तलाक?

23 May 2024

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि सुनीता ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है.

सुनीता ने दी थी ये सलाह

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

कपल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है. हालांकि उनके करीबी इस अफवाहों को खारिज करने में लगे हैं. इस बीच सुनीता आहूजा की कही पुरानी बातों को याद किया जा रहा है.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा बीते काफी वक्त से इंटरव्यू दे रही है. इनमें उन्होंने गोविंदा संग अपने रिश्ते, अपने घर और शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी चीजों पर कई बातें कही हैं, जो अब वायरल हो गई हैं.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

इस साल जनवरी में सुनीता आहूजा ने शिरडी टुडे संग बातचीत में महिलाओं को शादी से जुड़ी बड़ी सलाह दी थी. सुनीता ने कहा था- अपने पति का ख्याल रखो.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

उन्होंने आगे कहा था, 'मर्द क्रिकेट की तरह होते हैं, कभी-कभी अच्छे और कभी-कभी बुरे. मैंने हमेशा महिलाओं को कहा था कि अपने पति को अपनी मुट्ठी में रखो जैसे मैंने रखा है. अगर तुम उन्हें पकड़ नहीं सकतीं, तो मारो.'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा लंबे वक्त से गोविंदा से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में साफ किया है कि वो गोविंदा को नहीं छोड़ेंगी. हालांकि उनके रिश्ते को लेकर अलग ही खबरें आ रही हैं.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja