'मुझे भी नाम-शोहरत चाहिए', सुनीता ने हटाया गोविंदा का सरनेम, बदला नाम, होगा तलाक?

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनिता आहूजा के तलाक की खबरों ने फिर जोर पकड़ लिया, लेकिन सुनीता ने तुरंत जवाब देते हुए इस पर रोक भी लगा दी.

नहीं होगा तलाक

दरअसल सुनीता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से गोविंदा का सरनेम 'आहूजा' हटा दिया था और अपने नाम में एक ‘s’ जोड़ लिया था, जिसके बाद तलाक की बातें होने लगीं.  

सुनीता ने क्लियर किया कि उन्होंने अपने पहले नाम में बदलाव किया था और वो भी सिर्फ न्यूमरोलॉजी के कारण. उन्होंने कहा कि वो कभी भी अपना सरनेम नहीं छोड़ेंगी.

TOI से बातचीत में सुनिता इन अफवाहों पर हंस पड़ीं और बोलीं कि ये बदलाव करीब एक साल पहले ही कर दिया गया था. ताकि मुझे भी नाम और शोहरत मिले. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बदलाव से उन्हें वाकई पहचान मिली? तो सुनिता ने माना कि हां, ऐसा हुआ. वो बोलीं कि पिछले कुछ महीनों में वो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुई हैं और हर जगह चर्चा में हैं.

सुनिता ने आगे कहा कि मैं असल जिंदगी में कभी भी अपना सरनेम नहीं छोड़ूंगी. मैं हमेशा 'आहूजा' थी, हूं और रहूंगी. ये कभी नहीं बदलेगा. 

सुनीता ने ये भी कहा कि उनका सरनेम सिर्फ उसी दिन हटेगा, जिस दिन वो इस दुनिया से जाएंगी. वरना ये कभी पॉसिबल नहीं है.

तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए सुनीता ने बताया कि वो एक खुशहाल परिवार हैं. जब तक खुद उनके और गोविंदा के मुंह से कोई बात सामने नहीं आती, तब तक लोगों को कोई भी अंदाजा नहीं लगाना चाहिए.

बता दें, पहले भी सुनीता और गोविंदा के तलाक की खबर सामने आई थी, तब भी उन्होंने कहा था कि ये सिर्फ अफवाह है. न तो गोविंदा और न मैं, एक दूसरे के बिना रह सकते हैं.