गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की लव मैरिज हुई थी. उनकी शादी को 35 साल हो चुके हैं. कपल ने 30वीं एनिवर्सरी पर फिर से सात फेरे लिए थे.
गोविंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिवील किया कि कैसे उनका रोमांस शुरू हुआ और क्यों वो शुरुआत में सुनीता को डेट करने से घबराते थे.
गोविंदा ने कहा- उस वक्त सुनीता 15 साल की थीं और मैं 21 साल का. जब वो 18 साल की हुईं तो हमने शादी कर ली थी.
'लेकिन शुरुआत में हमारे बीच 6 साल का फासला मुझे बहुत डराता था. सुनीता बेहद मॉडर्न ख्यालातों की रही हैं, मुझे लगता था एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कुछ गलत तो नहीं कर रहा.'
गोविंदा ने आगे कहा- मुझे लगता था कोई मुझे चाइल्ड मोलेस्टर ना कह दे. मैं इनसे कहता था कि आप बहुत छोटी हैं, पता है क्या कह रही हो?
'इस पर सुनीता कहती- हां मुझे सब पता है और मैं चाह रहीं हूं कि...आई लव यू. ये सुनकर मैं घबरा गया था, मुझे लगा बहुत छोटी है यार.'
गोविंदा ने साथ ही बताया कि एक इवेंट के बाद गाड़ी में जाते हुए उन्होंने पहली बार सुनीता को छुआ था. उसी गाड़ी में पहली बार प्यार का इजहार किया था.
गोविंदा बोले- गाड़ी चल रही है, और इनका हाथ मेरे हाथ पर टच हो गया. लेकिन इन्होंने हटाया नहीं, बल्कि और पकड़ लिया मेरा हाथ. मैं छुड़वाता तो अजीब लगता.
'फिर मैंने सोचा पंजाबी आदमी हूं, हाथ पकड़ लिया है तो चलो अब पकड़ ही लेते हैं. वो पहली बार था जब हमने एक दूसरे को छुआ था और हमारे रोमांस की शुरुआत हुई थी.'
एक इंटरव्यू में सुनीता ने भी बताया था कि उन्हें एक साल लगा था गोविंदा को पटाने में. दोनों साथ में स्टेज परफॉर्मेंस दिया करते थे.