Anari No 1 govinda 2ITG 1742296972946

'दूसरों से जलते थे गोव‍िंदा, लाइमलाइट पाने को बदलते थे स्क्र‍िप्ट', एक्टर का खुलासा

AT SVG latest 1

18 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Anari No 1 govinda 3ITG 1742296971405

बॉलीवुड के हीरो नं 1 रहे गोविंदा को लेकर अक्सर किस्से सुनने को मिलते हैं. कई डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर बता चुके हैं कि अपने करियर की ऊंचाइयों पर गोविंदा का बर्ताव काफी खराब था.

सबसे जलते थे गोविंदा?

Anari No 1 govindaITG 1742296975834

गोविंदा को लेकर अब एक्टर आदि ईरानी ने बात की है. आदि ने गोविंदा संग फिल्म 'अनाड़ी नं 1' में काम किया था. आदि ने बताया कि गोविंदा और उन्होंने लगभग एक ही वक्त पर इंडस्ट्री में एंट्री की थी.

adi irani 404952798 1088379815499021 3261287435906992961 nITG 1742221892526

आदि ने कहा, 'हम पहले दिन से साथ नहीं थे, लेकिन इंडस्ट्री में हमारा स्ट्रगल लगभग साथ ही शुरू हुआ था. जिस स्टूडियो में मैंने डांस सीखता था वो वहां आया करते थे.'

adi irani 204561763 216421336864137 4763936963446427387 nITG 1742221882890

'उन दिनों मैं और मेरे दोस्त उनके डांस स्टाइल का मजाक उड़ाते थे. हमें नहीं पता था कि वो स्टाइल एक दिन हिट हो जाएगा और उन्हें इसके लिए जाना जाएगा. हम बेवकूफ थे जो उनपर हंसते थे.'

adi irani 431306028 1460494831209191 3007806137675779846 nITG 1742221904801

आदि ने आगे बताया कि गोविंदा यूं तो नेचुरल एक्टर थे लेकिन अपनी ही धुन में रहते थे. उन्होंने कहा, 'वो सीन पढ़ते और फिर सबकुछ बदल दिया करते थे. अपना ही रोल नहीं, बल्कि जिस तरह दूसरे उन सीन में एक्टिंग कर रहे थे, सबकुछ.'

govinda 2ITG 1742296970007

'वो सीन को ऐसे बदलने की कोशिश करते थे जिससे फ्रेम में उन्हें दूसरों से बढ़कर शाइन करने का मौका मिले.' आदि ईरानी ने ये भी कहा कि गोविंदा सेट पर हर किसी से इनसिक्योर रहते थे.

govinda 1ITG 1742296967415

आदि ईरानी ने 'अनाड़ी नं 1' में टाइगर तड़ीपार का रोल निभाया था. उन्होंने कहा कि गोविंदा को नहीं लगता था कि वो विलेन का ये रोल कर पाएंगे. ऐसे में उन्होंने दो और विलेन फिल्म में डालने को कहा था.

Anari No 1 govinda 1ITG 1742296974376

हालांकि बाद में आदि ईरानी का लुक देख गोविंदा को विश्वास हो गया था कि वो टाइगर के रोल को कर सकते हैं. एक्टर मेकअप और कॉस्टयूम में आदि को पहचान नहीं पाए थे.