बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर अगर किसी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया तो वो रही गोविंदा और माधुरी दीक्षित की जोड़ी.
गोविंदा का खुलासा
दोनों की स्क्रीन पर दिखने वाली जबरदस्त केमिस्ट्री ने इनके कई चाहने वाले बनाए.
'बड़े मियां छोटे मियां', 'इज्जतदार', 'महा-संग्राम' जैसी कई फिल्मों में दोनों साथ नजर आए. पर रियल लाइफ में ये एक-दूजे के न हो सके.
हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचती में गोविंदा ने खुलासा किया कि वह माधुरी को पसंद करते थे.
एक्टर से सवाल किया गया कि उनकी फेवरेट को-एक्ट्रेस कौन रही हैं. तो इसपर गोविंदा ने रेखा और माधुरी का नाम लिया.
गोविंदा ने कहा- मैं सुनीता के साथ कमिटेड था. सुनीता नहीं होती तो पक्का मैंने डोरे माधुरी जी पर डाले होते.
"माधुरी जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही वह अंदर से खूबसूरत हैं. उनका नेचर बहुत अच्छा है."
सुनीता का हाथ मांगने जब गोविंदा उनकी मम्मी के पास गए तो उन्होंने एक्टर के लिए बहुत गंदा लफ्ज इस्तेमाल किया था.
गोविंदा ने कहा, "उन्होंने कहा कि अगर तूने इसे धोखा दिया तो तू भीख मांगेगा."