42 के हुए कृष्णा, मामा गोविंदा से मिला खास तोहफा, इमोशनल हुईं कश्मीरा

29 May 2025

Credit: Instagram

30 मई को कृष्णा अभिषेक अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. लाफ्टर शेफ के सेट पर धूमधाम से कृष्णा का जन्मदिन मनाया गया.

42 के हुए कृष्णा

इस मौके पर कॉमेडियन को लाफ्टर शेफ के सेट पर मामा गोविंदा से खास गिफ्ट मिला.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. वीडियो में कृष्णा और कश्मीरा साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

इसके बाद गोविंदा की ऑडियो प्ले होती है. जिसमें वो कहते हैं- कृष्णा जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

टेलीविजन पर मामा की आवाज सुनकर कृष्णा खुश हो जाते हैं और कहते हैं मामा आ गए. उसके बाद सभी लोग मिलकर उन्हें गले लगा लेते हैं.

इस दौरान कृष्णा थोड़े भावुक भी दिखे, उनके साथ कश्मीरा भी इमोशनल हो जाती हैं.

लाफ्टर शेफ का प्रोमो सामने आने के बाद फैन्स एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.