पत्नी सुनीता ने गोविंदा को दी लिपकिस, सामने खड़े थे बच्चें टीना-यशवर्धन, रिएक्शन वायरल

5 MAR 2025

Credit: Instagram

गोविंदा और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरों ने जैसे फैंस के बीच हलचल ही मचा दी थी. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दोनों किस करते दिखे. 

गोविंदा-सुनीता का वीडियो

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पत्नी सुनीता गोविंदा को लिप किस देती दिख रही हैं. 

हालांकि ये वीडियो पुराना है, जहां गोविंदा अपने बर्थडे का केक काट रहे हैं. पास खड़ीं सुनीता और दोनों बच्चे चियर कर रहे हैं. 

गोविंदा केक काटकर सुनीता को खिलाते हैं, जिसके बाद पत्नी उन्हें तुरंत लिप किस कर देती हैं. 

पैरेंट्स को रोमांटिक होता देख बच्चे टीना और यशवर्धन थोड़ा अजीब फील करते दिखे. दोनों के चेहरे की जैसे स्माइल ही गायब हो गई. 

हालांकि कुछ ही सेकेंड में फिर सब चियर करने लगते हैं. पत्नी और बच्चों के बीच गोविंदा बेहद खुश दिखे. 

ये वीडियो देख यूजर्स जहां कपल को ट्रोल कर लिख रहे हैं कि ये क्या तरीका है? वहीं फैंस बचाव में कहते दिखे- पति-पत्नी हैं वो इसमें बुरा क्या है?

बता दें, गोविंदा और सुनीता के बीच अब कोई अबनबन की खबर नहीं है. सुनीता ने 6 महीने पहले सेपरेशन की अर्जी दी थी लेकिन बाद में कपल के बीच सब ठीक हो गया था. 

गोविंदा जहां अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं बेटे यशवर्धन भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं.