मुश्किल में गोविंदा-सुनीता की शादी, बेटे यश ने घर पर कराई पूजा, पूरी होगी मन्नत?

23 Aug 2025

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों के तलाक की खबरों ने फैन्स को हैरान कर दिया है.

यश ने घर पर कराई पूजा

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

तलाक की खबरों के बीच शुक्रवार रात गोविंदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं अब उनके बेटे यश आहूजा ने घर पर पूजा रखी है.

PHOTO: Yogen Shah

यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा की फोटो शेयर की है. तस्वीर में फूलों से सजी थाली और पूजा का सामान रखा हुआ दिख रहा है.

PHOTO: Instagram @ahuja_yashvardhan

गोविंदा के बेटे के साथ उनका डॉग भी है. यश ने फोटो शेयर करते हुए कि हमारा छोटा बेटा हमारे साथ पूजा में शामिल हुआ.

PHOTO: Instagram @ahuja_yashvardhan

हालांकि, उन्होंने ये मेंशन नहीं किया कि पूजा किस चीज के लिए कराई गई है.

PHOTO: Instagram @ahuja_yashvardhan

एक ओर जहां यश घर पर पूजा-पाठ में बिजी हैं. वहीं गोविंदा की बेटी टीना चंडीगढ़ में है.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता ने अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. रिश्ते की सच्चाई क्या है, वो सिर्फ कपल ही बता सकता है. 

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja