23 Aug 2025
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों के तलाक की खबरों ने फैन्स को हैरान कर दिया है.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
तलाक की खबरों के बीच शुक्रवार रात गोविंदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं अब उनके बेटे यश आहूजा ने घर पर पूजा रखी है.
PHOTO: Yogen Shah
यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा की फोटो शेयर की है. तस्वीर में फूलों से सजी थाली और पूजा का सामान रखा हुआ दिख रहा है.
PHOTO: Instagram @ahuja_yashvardhan
गोविंदा के बेटे के साथ उनका डॉग भी है. यश ने फोटो शेयर करते हुए कि हमारा छोटा बेटा हमारे साथ पूजा में शामिल हुआ.
PHOTO: Instagram @ahuja_yashvardhan
हालांकि, उन्होंने ये मेंशन नहीं किया कि पूजा किस चीज के लिए कराई गई है.
PHOTO: Instagram @ahuja_yashvardhan
एक ओर जहां यश घर पर पूजा-पाठ में बिजी हैं. वहीं गोविंदा की बेटी टीना चंडीगढ़ में है.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा और सुनीता ने अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. रिश्ते की सच्चाई क्या है, वो सिर्फ कपल ही बता सकता है.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja