'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...

27 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपने तलाक की अफवाहों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच सुनीता ने बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर भी बात की थी. 

सुनीता आहूजा ने कही बड़ी बात 

Photo: Yogen Shah

हाल ही में सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने बेटे यशवर्धन आहूजा के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की थी. सुनीता ने कहा था कि 'सैयारा' फिल्म से बेहतर उनके बेटे का डेब्यू होगा.

Photo: Yogen Shah

अब सुनीता आहूजा ने इस बात को झुठला दिया है. सुनीता ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. वो अहान पांडे से प्यार करती हैं और सभी बच्चों की तरक्की चाहती हैं. 

Photo: Instagram/@bollywoodnow

सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्होंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया है. उनके नाम पर अफवाहें फैलाना बंद होना चाहिए. वो बोली, 'अफवाह फैलाना बंद करें, मैं हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करती हूं.' 

Photo: Yogen Shah

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने ईट ट्रैवल रिपीट संग बातचीत में कहा था कि यशवर्धन, अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' से बेहतर फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.

Photo: Yogen Shah

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने अपने घर में गणपति बाप्पा का स्वागत किया है. इसी के साथ कपल ने अपने तलाक की खबरों पर लगाम लगा दी है.

Photo: Yogen Shah

इस साल की शुरुआत से ही गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरें आ रही हैं. इन सभी पर सुनीता का कहना रहा है कि वो गोविंदा को कभी नहीं छोड़ेंगी.

Photo: Yogen Shah