23 AUG 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने पति गोविंदा से अलग होने का फैसला किया है. हालांकि, तलाक की रिपोर्ट्स पर दोनों में से किसी का भी कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
मगर इन रिपोर्ट्स के बीच इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गोविंदा और सुनीता की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में पहलाज निहलानी ने कहा था कि गोविंदा और सुनीता के बॉन्ड को कोई भी तोड़ नहीं सकता है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
कपल के बारे में प्रोड्यूसर बोले थे- गोविंदा और सुनीता के प्यार के बीच में कोई भी नहीं आ सकता है. सुनीता हमेशा बिंदास होकर अपने मन की बात कहती हैं और गोविंदा कभी भी उनसे दूर नहीं होते हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'अगर गोविंदा के 10 अफेयर्स भी होंगे, तभी भी उनकी शादी कायम रहेगी. दोनों हमेशा ही सेपरेटली रहे हैं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा हमेशा अपनी मीटिंग्स दूसरे बंगले में करते थे, क्योंकि उन्हें देर से सोने की आदत है. इसके अलावा वो हमेशा गोविंदा के साथ रहती हैं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
बता दें कि हिंदी रश संग एक पुराने इंटरव्यू में सुनीता ने भी ये माना था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने कहा था- हमारे 2 घर हैं. हमारे अपार्टमेंट के सामने हमारा एक बंगला है. मेरे बच्चे मेरे साथ फ्लैट में रहते हैं. गोविंदा को देर से सोने की आदत हैं. वो देर तक बंगले में मीटिंग्स करते हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja