पत्नी को बच्ची कहकर बुलाते हैं गोविंदा, जब सुनीता बोलीं- फिर मुझे गोद में लेकर घूमो...

27 Aug 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिड लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. चर्चा है कि दोनों के 38 साल के रिश्ते में दरार आ गई है. 

कैसे प्यार का इजहार करते हैं गोविंदा?

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता ने तो अपने सेपरेशन की रिपोर्ट्स पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है. मगर कपल की बेटी टीना ने पेरेंट्स के तलाक की खबरों को महज अफवाह बताया है. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

वहीं, इस दौरान सुनीता आहूजा के कई पुराने इंटरव्यू ट्रेंड करने लगे हैं, जिसमें उन्होंने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की थी. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

कुछ वक्त पहले इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में सुनीता आहूजा ने बताया था कि गोविंदा अभी भी उन्हें बच्चा कहते हैं. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता से पूछा गया था कि गोविंदा की लव लैंग्वेज क्या है, वो प्यार का इजहार कैसे करते हैं? इसपर सुनीता ने कहा था- वो मुझे प्यार से सोना कहते हैं...इतने में ही मैं पागल हो जाती हूं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा अभी भी मुझे बच्चा बोलते हैं. मैं 55 की हो चुकी हूं किस एंगल से उन्हें मैं बच्ची लगती हूं. मैं उनसे मजाक में कहती हूं कि अगर बच्ची हूं तो मुझे गोद में ले लेकर घूमोना.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

'वो मुझे कहते हैं कि ये तो अब तक बड़ी नहीं हुई है. उनकी बात पर मैं कहती हूं कि अब तो मेरे बच्चे भी बड़े हो गए हैं, तो मैं भी बड़ी हो गई हूं. गोविंदा को अभी भी मैं 15 साल की लगती हूं.'

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा था कि उनसे ज्यादा गोविंदा को कोई प्यार नहीं कर सकता. ऐसे में कपल के सेपरेशन की खबरें फैंस को हैरान कर रही हैं. अब सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja