23 AUG 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
बॉलीवुड के पावर कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
रिपोर्ट्स हैं कि सुनीता ने गोविंदा संग तलाक की अर्जी डाली है. सुनीता ने पति गोविंदा पर उन्हें अकेले छोड़ देने का आरोप लगाया है. मगर कपल ने अपने रिश्ते पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सेपरेशन की रिपोर्ट्स के बीच ईटाइम्स में गोविंदा के करीबी दोस्त के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि कपल की शादी को 38 साल हो गए हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
बाकी दूसरे कपल्स की तरह उनकी शादी में भी काफी उतार-चढ़ाव हैं. किस कपल की शादी में उतार-चढ़ाव नहीं होते हैं?
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सूत्र ने आगे कहा- हां, गोविंदा और सुनीता के लड़ाई-झगड़े होते हैं. वॉयलेंट फाइट्स भी होती हैं. कुछ लड़ाइयों का मैं खुद चश्मदीद गवाह हूं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'लेकिन वो दोनों कभी एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग नहीं होंगे. लड़ाई के बाद गोविंदा अपने बंगले में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन चीजें नॉर्मल होने पर वो वापस लौट आए थे. '
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
कपल को लेकर चल रही तलाक की अफवाहों पर सूत्र ने कहा- गोविंदा कभी भी सुनीता को नहीं छोड़ेंगे. सुनीता के बिना गोविंदा रह नहीं पाएंगे.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'सुनीता पति गोविंदा को स्थिर रखती हैं. उनके मूड को हैंडल करती हैं. सुनीता के बिना गोविंदा खो जाएंगे.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'भले ही मामला कोर्ट तक पहुंच गया है...मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा हुआ है...अगर ऐसा कुछ है तो दोनों अपने बीच की चीजों को सुलझा लेंगे...जैसे हमेशा करते हैं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja