23 Aug 2025
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
बॉलीवुड के राजा बाबू कहे जाने वाले एक्टर गोविंदा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है पत्नी सुनीता आहूजा से उनका तलाक. माना जा रहा है कि दोनों अलग हो रहे हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
खबर है कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में अर्जी डाल दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता ने एक्टर पर अफेयर, अत्याचार और अकेले छोड़ने का आरोप लगाया है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा और गोविंदा ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. हालांकि काफी वक्त से पॉडकास्ट इंटरव्यू और व्लॉग में सुनीता तलाक की अफवाहों को खारिज करती आ रही हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
इस बीच कपल की बेटी टीना आहूजा की एक फोटो वायरल हो गई है. टीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो जिम में पोज करती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@tina.ahuja
फोटो के साथ टीना ने लिखाकर बताया है कि वो चंडीगढ़ में हैं. टीना के अलावा गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके घर हुई पूजा देखने को मिल रही है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक की खबरें 2025 की शुरुआत से आ रही हैं. हालांकि स्टार वाइफ का कहना है कि वो पति को कभी नहीं छोड़ेंगी.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja