तलाक की चर्चा के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, बदला लुक हुआ वायरल

22 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है.

एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja 

बीते कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थी. वहीं हाल ही में सुनीता ने एक व्लॉग में तलाक की अफवाहों पर भी बात की थी.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja 

अब खबर आ रही है कि  सुनीता ने पति गोविंदा से सही में अलग होने का फैसला कर लिया है. इसके चलते उन्होंने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja 

इन सब के बीच एक्टर गोविंदा को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जिसमें वह एकदम अलग अवतार में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. 

Photo: Yogen Shah

फोटो में गोविंदा का ऑल व्हाइट लुक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. उनकी हल्की-पतली मूंछे और इसके ऊपर काला चश्मा वाली फोटो अब वायरल हो रही है.

Photo: Yogen Shah

इस फोटो में खास बात ये है कि गोविंदा को अकेले ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा नहीं दिखाई दी.

Photo: Yogen Shah

वहीं Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी फाइल की है. 

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन किया था. सुनीता कोर्ट में लगातार हाजिरी लगा रही हैं तो वहीं गोविंदा का कोई अता-पता नहीं है. इस बीच गोविंदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

Photo: Yogen Shah