2 May 2024
Credit: Instagram
आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करके अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं. पर उनके वेडिंग वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अब एक वीडियो में गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा और कृष्णा अभिषेक के जुड़वां बच्चों को मिलते हुए देखा जा सकता है.
शादी में कश्मीरा शाह अपने बेटों को यश से मिलवाती हैं. दोनों बच्चे हाथ जोड़कर बड़े भाई को नमस्ते कहते हैं.
यश ने भी बड़ा भाई होने के नाते छोटे भाइयों को गले लगाया. आरती की शादी में भाइयों का मिलन फैन्स का दिल छू गया.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि दोनों बच्चे प्यारे हैं. दूसरे ने लिखा- क्यूट. वहीं एक यूजर ने लिखा कि यश काफी समझदार है.
अन्य यूजर ने कहा कि 'हम साथ साथ हैं.' कई लोगों ने हार्ट इमोजी बनकर कृष्णा के बच्चों और यश पर प्यार लुटाया. एक ने कहा कि 'लगता है बच्चों से पहली बार मिला है.'
आरती सिंह की शादी कई मायनों में यादगार रही. पहली बात उन्हें अपना हमसफर मिल गया. दूसरी और बड़ी चीज ये हुई कि इस शादी में कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच की दूरियां कम होती दिखीं.