हीरो से कम नहीं गोविंदा का बेटा
गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है. यह किसी हैंडसम हीरो से कम नहीं लगते.
यशवर्धन की स्टाइल में कोई कमी नहीं है.
यशवर्धन सोशल मीडिया पर भले ही कम एक्टिव रहते हों, लेकिन फैन्स इनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी के दीवाने हैं.
यशवर्धन अगर फिल्मी जगत में कदम रखते हैं तो रोमांटिक हीरो का रोल इनपर खूब जमेगा.
यशवर्धन फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं.
यशवर्धन अपनी बड़ी बहन टीना के काफी करीब हैं. वह अपनी सभी बातें पहन से ही तो शेयर करते हैं.
यशवर्धन को दोस्तों संग पार्टी करना बहुत पसंद है.
यशवर्धन फिल्मों का रुख कब करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.