बढ़ते वजन को लेकर गोविंदा ने दिए ताने, बेटी टीना का छलका दर्द, बोलीं- मुझे बीमारी...

27 Dec 2024

Credit: Tina Ahuja

साल 2015 में गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, फिल्म का नाम था 'सेकेंड हैंड हसबैंड'. ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

टीना ने सुनाया किस्सा

इसके बाद से टीना किसी भी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनीं. अपनी हेल्थ और फिटनेस पर इनका फोकस रहा. गोविंदा ने टीना को इसके लिए इंस्पायर किया था. 

हाल ही में एक पॉडकास्ट में टीना ने बताया कि टीनेज में गोविंदा उन्हें वढ़ते वजन को लेकर काफी चीजें बोलते थे. लगातार कहते थे कि तुम्हें अपने वजन पर ध्यान देना चाहिए.

टीना ने स्विट्जरलैंड में हुआ एक किस्सा शेयर किया. बताया कि मैं पापा के साथ स्विट्जरलैंड गई थी. वो वहां किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे.

"मैंने वहां दूध और हॉट चॉकलेट खूब पिया. और जब लंदन पहुंचे तो मेरी पैंट्स मुझे फिट नहीं आ रही थीं जो मैं पैक करके लेकर गई थी."

"तब पापा ने मुझे फिटनेस के प्रति बेबी स्टेप्स लेने की सलाह दी थी. दरअसल, मेरा वजन खाने-पीने की वजह से नहीं, बल्कि एक समस्या की वजह बढ़ रहा था."

"मेरा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें मुझे एक नर्व डिसऑर्डर हो गया था. मैं दवाइयां खा रही थी और स्ट्रेस में थी. जिसकी वजह से वजन बढ़ता जा रहा था."