3 MAR 2025
Credit: Instagram
बीते दिनों गोविंदा के तलाक की खबरों ने हड़कंप सा मचा दिया था. हालांकि कपल का तलाक नहीं हो रहा है. ये बात 6 महीने पुरानी निकली.
लेकिन भाई गोविंदा के तलाक की खबर बहन को ही नहीं थी. कामिनी खन्ना मुंबई में ही रहती हैं, उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए ही तलाक के बारे में पता लगा.
IANS से बातचीत में कामिनी ने बताया कि वो इस बारे में कुछ नहीं जानती हैं और न ही वो इस मैटर में कुछ बोलना चाहती हैं.
कामिनी ने कहा- मैं ज्यादा नहीं जानती. मैं बहुत बिजी रहती हूं और वो लोग भी बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं.
हम बहुत मुश्किल से कभी मिल पाते हैं, इसलिए मैं ज्यादा नहीं जानती. मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि दोनों के परिवार इसमें शामिल हैं.
कामिनी ने आगे कहा कि मुझे इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करनी, मुझे दोनों से ही बहुत प्यार है.
कामिनी टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की मां हैं. वो खुद भी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं. इसी के साथ कामिनी ज्योतिष विद्या भी जानती हैं.
बता दें, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से शादी को 37 साल हो चुके हैं. दोनों के तलाक की खबरों ने फैंस को चिंता में डाल दिया था.
लेकिन फिलहाल जानकारी कहती है कि सुनीता ने 6 महीने पहले सेपरेशन नोटिस भेजा था, इसके बाद कपल के बीच सब ठीक हो गया था. दोनों साथ ही रहते हैं.