गोली लगने के बाद ICU से बोले गोविंदा, कब होंगे डिस्चार्ज? सामने आया अपडेट

1 OCT

Credit: Social Media

गोविंदा को आज सुबह अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए थाई (जांघ) में गोली लग लग गई, जिसके बाद एक्टर को तुरंत क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कैसा है गोविंदा का हाल?

गोविंदा डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. उन्होंने खुद अस्पताल से अपना हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है और उनकी दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

गोली लगने के बाद अस्पताल से गोविंदा बोले- मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं.

'आप सब लोगों के आशीर्वाद...मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है.' 

'मैं यहां के डॉक्टर्स का धन्यवाद देता हूं. आप सभी की प्रार्थना के लिए धन्यवाद. प्रणाम.' 

मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदा की हालत स्थिर है. बेटी टीना इस समय उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं. 

पॉलिटिशियन दीपक सावंत ने भी गोविंदा का हेल्थ अपडेट दिया है. आज तक संग बातचीत में उन्होंने कहा- सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि गोविंदा जी बिल्कुल ठीक हैं.

चिंता करने की कोई बात नहीं है. ये एक्सीडेंटल इंजरी है. 48 घंटों में उन्हें डिस्चार्ज मिलेगा. डॉक्टर्स ने अपना काम अच्छी तरह से किया है.

गोविंदा के बच्चों के बारे में बात करते हुए दीपक सावंत ने कहा कि गोविंदा की रिकवरी से वो खुश हैं और डॉक्टर्स के साथ कोऑपरेट कर रहे हैं.